रकुल प्रीत का जन्म 10 अक्टूबर 1990 को न्यू दिल्ली में हुआ था हम आपको बता दें की रकुल प्रीत ने कन्नड़ फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी उन्होंने तेलुगु और तमिल भाषा में भी फिल्मों में काम किया है 2009 से इन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू किया बॉलीवुड सिनेमा में तो रकुल सबसे पहले यारियां, मूवी में नजर आई थी जिसमें उन्होंने अपना किरदार बड़ी मासूमियत से निभा कर लोगों का दिल भारी संख्या में जीत लिया था यारियां मूवी में इस नए चेहरे को देख लोगों का दिल धड़क उठा था उनकी मूवी के कई सॉन्ग बड़े हिट रहे थे इसके बाद वह इसके बाद दे दे प्यार दे मूवी में नजर आई थी रकुल प्रीत ने इंस्टाग्राम पर येलो कलर की स्लीवलैस शॉर्ट ड्रेस में अपनी कातिलाना फोटोस शेयर की है जिनमें वह आईने के सामने पॉज देती हुई नजर आ रही है और ड्रेस के साथ उनके लोंग इयररिंग्स काफी लाजवाब लग रहे हैं उनके फैंस इन फोटोस को भारी संख्या में लाइक कर रहे हैं फोटोस में रकुल मिरर में स्वयं को देख रही हैं और फिर मिरर के आउटसाइड भी देख रही है अक्सर लोग नई मूवीस में नए चेहरे देखना पसंद करते हैं और रकुल ने नए चेहरे के रूप में अपनी फिल्म यारियां मे लोगों से काफी प्यार पाया था अब देखना यह है रनवे 34 में एक्ट्रेस रकुल अजय देवगन के साथ बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचा पाती हैंरकुल प्रीत के साथ रनवे 34 मूवी में आकांक्षा सिंह भी नजर आ रही हैं जिन्होंने टेलिविजन सीरीज ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा और बदरीनाथ की दुल्हनिया मूवी से लोगों में पहचान बनाई थी आकांक्षा सिंह के साथ अंगिरा धर भी रनवे 34 मूवी में नजर आ रही हैं दोस्तों हमें कमेंट में यह जरूर बताएं कि आपको रकुल की नई फोटोस कैसी लग रही है

