किसी ने सच कहा है की वक्त बदलते देर नहीं लगती और वक्त अच्छा आता है तो आप जो भी करे उसमे कामयाबी हासिल करने में कोई भी नही रोक सकता,इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बैन स्टोक के लिए भी कुछ ऐसा ही कहा जा सकता है,बेन स्टोक कोन हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है,और कप्तान बनते ही काउंटी क्रिकेट में बेन स्टोक की बल्ले की गूंज सुनाई देने लगी है,दरअसल बेन स्टोक ने अपने काउंटी चैंपियनशिप मैच में सिर्फ 63 गेंदों में शतक लगाए हुए अपनी शानदार फॉर्म के संकेत दे दिए है,इस तूफानी शतक में विरोधी टीम का हर गेंदबाज बेन स्टोक के खिलाफ संघर्ष करते नजर आया,काउंटी क्रिकेट में खेली अपनी शतकीय पारी में बेन स्टोक्स ने स्पिनर जोश बेकर के एक ओवर में 5 छक्के की मदद से 34 रन बनाए,ओवर से पहले बेन स्टोक्स 59 गेंदों के 70 रन बनाकर खेल रहे थे,जिसके बाद 5वी गेंद पर लगातार 5वा छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया,हालाकि बेन स्टोक यही पर नही रुके उन्होंने अगली 12 गेंदों में 5 छक्के और जड़ दिए,काउंटी क्रिकेट में इस अपनी खतरनाक पारी खेलते हुए बेन स्टोक ने कुल 17 छक्के जड़कर एक नया रिकॉर्ड भी रिकॉर्ड भी बनाया है। इंग्लैंड के कप्तान घोषित होने के बाद बेन स्टोक की क्रिकेट की यह पहली पारी थी,जहा darham की तरफ से खेलते हुए स्टोक्स ने शानदार परफॉर्मेंस के संकेत पूरी दुनिया को दे दिए है। काउंटी मैच में बेन स्टोक ने कुल 88 गेंदे खेली जिसमे उन्होंने 161 रन बनाते हुए 8 चौके और 17 छक्के लगाए।
- जानिए : पठान मूवी के निर्देशक सिद्दार्थ आनन्द ने निर्देशित की है ये कामयाब फिल्मे / Siddharth Anand Movie
- अपकमिंग फिल्म जुगजुग जियो के निर्देशक राज मेहता ने निर्देशेदित की ये कॉमेडी फिल्मे
- Jawan movie review in hindi / Jawan movie release date
- जानिए मेजर मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Major Movie Second Day Box Office Collection
- जानिए सम्राट पृथ्वीराज मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Samrat Prithviraj Movie Second Day Box Office Collection
