दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे Pushpa 2 की Release Date के बारे में साथ ही जानेंगे कि Pushpa 2 की शूटिंग कब स्टार्ट होगी और कंप्लीट कब तक होगी, और कब आप Pushpa 2 जैसे ब्लॉकबस्टर मूवी को देख पायँगे।
दोस्तों, बहोत सारी मूवी आती जाती रहती हैं लेकिन इनमें कुछ इश्पेसल मूवी भी देखने को मिल जाती है जिसे भूलना बहोत ही मुश्किल होता है ऐसीही मूवी है Pushpa जिसे लोग अभी तक नहीं भूले हैं और Pushpa मूवी के डायलॉग आज भी लोगों को याद है, Pushpa मूवी एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी और पूरे इंडिया में Pushpa मूवी को पसंद किया गया था,
तो दोस्तों Pushpa मूवी की इतनी सफलता के बाद ऐसा तो हो ही नहीं सकता कि Pushpa 2 न आए, तो आ गई है Pushpa 2 के बारे में नई अपडेट तो दोस्तों वैसे तो Pushpa 2 की शूटिंग मार्च-अप्रैल के बीच मे स्टार्ट होनी थी मेकर्स का प्लान भी बिल्कुल रेडी था और अल्लु अर्जुन की डेट भी फिक्स थी, लेकिन इस समय KGF 2 रिलीज हो गई थी और जब KGF मूवी को अल्लु अर्जुन और डारेक्टर सु कुमार ने KGF मूवी को देखा तो उन्होंने अपनी मूवी Pushpa 2 की सारी स्टोरी बदल दी क्योंकि उन्हें KGF 2 को जो टक्कर देना है अपनी मूवी Pushpa 2 से, KGF 2 को देखने के बाद Pushpa 2 की स्टोरी में बहोत से बदलाब हुए क्योंकि Pushpa 2 के डारेक्टर अपने मूवी को KGF के लेवल की बनाना चाहते हैं,
दोस्तों खबरों के मुताबिक Pushpa 2 की कहानी के बदलाब के बाद अब Pushpa 2 में हमें एक और नया बिलन देखने को मिल सकता है मतलब एक और बड़े एक्टर की एंट्री होगी Pushpa 2 में। और इस बार Pushpa 2 के डारेक्टर पिछली मूवी के मुकाबले कुछ ज्यादा डायलॉग लेकर आ सकते हैं जो मूवी को और भी ज्यादा परफेक्ट बनाएंगे, कुल मिलाकर Pushpa 2 मूवी अपनी पिछली मूवी से बहोत ज्यादा आगे निकलना चाहती है और KGF से भी जो कि हमें Pushpa 2 की तैयारी को देखकर लग रहा है।
सूत्रों की मानें तो Pushpa 2 की स्टोरी पूरी तरह से लॉक हो चुकी है मतलब पूरी तरह से तैयार हो चुकी है और मूवी का हीरो और डारेक्टर दोनों पूरी तरह से तैयार हो गए है Pushpa 2 के लिए । दोस्तों ऐसा बताया जा रहा है कि Pushpa 2 की शूटिंग जून के आखरी सप्ताह तक सुरु हो जायेगी लेकिन दोस्तों आपको Pushpa 2 का टीजर क्रिसमस पर देखने को जरूर मिलेगा और हो सकता है कि आपको Pushpa 2 अल्लु अर्जुन के जन्म दिन से एक दिन पहले देखने को मिल जाय मतलब की Pushpa 2 आपको 7 अप्रैल 2023 को देखने को मिल सकती है।
