दोस्तो,आईपीएल के इस सीजन में काफी रोमांचक प्रदर्शन देखने को मिल रहे है हर खिलाड़ी वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रहा है तो कोई खिलाड़ी किसी का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ रहा है, आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे की आईपीएल के इस सीजन के एक ऐसा खिलाड़ी है जिन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है उनका रिकॉर्ड कभी कोई भी नही तोड़ पाया है,दोस्तो हम बात कर रहे है,दोस्तो हम बात कर रहे है ऊमरान मलिक की जिन्होंने इस आईपीएल के सीजन में अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा है।
दरअसल दिल्ली कैपिटल के खिलाफ आईपीएल 2022 के 50वे आईपीएल मैच में सन राइजेस हैदराबाद की तरफ से खेल रहे तेज गेंदबाज ऊमरान मलिक ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इस सीजन की सबसे तेज गेंद डाली,जम्मू एक्सप्रेस नाम से फेमस तेज गेंदबाज ऊमरान मलिक हर मैच में नया कीर्तिमान बना रहे है,उन्होंने को कुछ मैच पहले सपना देखा था बो अब दिल्ली के खिलाफ पूरा हो गया है,इमरान ने आईपीएल में सबसे तेज गेंद डाली,जबकि वो इंडिया के सबसे तेज गेंद डालने वाले गेंदबाज भी बन गए, ऊमरान मालिक ने अपना पहला रिकॉर्ड 154 kmph की स्पीड की गेंद दर्ज की थी,और उन्होंने दूसरा रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल के खिलाफ 154.8 kmph फिर 156 kmph और 157kmph की गेंद डाली है,जिससे पता चलता है की उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। और एक नया रिकॉर्ड दर्ज कर दिया है। उमरान का सपना 155 kmph की रफ्तार से गेंद डालने का था,जो उन्होंने पूरा कर लिया है, उम्रान ने अपने 154 kmph बाला रिकॉर्ड 12वे ओवर में तोड़ते हुए 154.8 kmph की रफ्तार से गेंद डाली।इसके बाद पारी के आखिरी ओवर 155 और 157 kmph की रफ्तार से गेंदबाजी की।
