दोस्तों हाल ही में अपने पिता आमिर खान के सामने बेटी इरा खान को बिकनी पहन कर केक काटना महँगा पैड गया कल आमिर खान की बेटी का 25वा जन्मदिन था और इस जन्मदिन के मौके पर एक तसवीर सामने आई जिसने लोगों को चौका दिया, जिस तसवीर में आमिर खान की बेटी इरा खान अपने पिता के सामने विकनि पहनकर केक काटते हुए नजर आई है, इस तसवीर में इरा खान के पीछे आमिर खान और उनके छोटे बेटे आज़ाद निक्कर पहनकर खड़े हैं और साइड में उनकी माँ रीना नज़र आ रही हैं ऐसा लग रहा है कि पूल पार्टी के दौरान केक काटकर बर्थडे बनाया गया है ।
लेकिन बेटी को विकनि पहनकर केक कटवाना आमिर खान को महंगा पड़ गया है, लोगों ने इस पर उन्हें काफी भला बुरा कहा है,
एक यूजर ने इस तसवीर पर कमेंट करते हुए कहा खुद पर सर्म करो आमिर खान,
बहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया, क्या संस्कार है… फ़ादर के सामने विकनि में,
बहीं एक और यूजर ने बोला, लानत है ऐसे बाप पर जिसने मुसलमान होकर बेटी को नंगा कर दिया।
और ऐसेही कॉमेंट भर भर कर मिले हैं जिसमें आमिर खान और उनकी बेटी को भला बुरा कहा जा रहा है और क्यों न कहें उन्होंने काम ही ऐसा किया है, दोस्तों जिस समय से ये तसवीर डाली गई है उस समय से ही लोगों के कॉमेंट आ रहे है औऱ लोग उन्हें भला बुरा कह रहे है और अपनी बेटी को अच्छे संस्कार देने की बात कह रहै हैं।
दोस्तों इस बारे में आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके जरूर बताएं और ऐसीही लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमसे जुड़े रहें।
