दोस्तो, वैसे तो आईपीएल ने कई सारे खिलाड़ियों की जिंदगी बदली है,किसी को अर्श तक पहुंचाया है तो किसी को फर्श तक पहुंचाया है,कई सारे ऐसे खिलाड़ी रहे है, जो आईपीएल के दम पर ही नेशनल टीम तक का सफर तय किया है, वो टीम इंडिया के तरफ से खेले है,और कई सारे ऐसे विदेशी खिलाड़ी भी है जिन्होने अपने अपने देशों के लिए बहुत अच्छा किया है,लेकिन इस आईपीएल ने ग्लैन मैक्सवेल जो की अब आरसीबी के लिए खेल रहे है,पहले पंजाब किंग की टीम के लिए खेलते थे, वो बड़े शानदार प्लेयर है,तो जानते है की ग्लैन मैक्सवेल की जिंदगी पर आईपीएल में केसे असर पाड़ा है? उनकी जिंदगी को केसे बदला है,इसको लेकर बड़ी दिल छू देने बाली बात ग्लैन मैक्सवेल ने कही है,दरअसल आरसीबी ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है,जिसमे मैक्सवेल ये कहते हुए नजर आ रहे है की-
आईपीएल ने मेरे जीवन को एक अदभुद तरीके से बदल दिया है,उन्होंने कहा की में अपने कुछ नायकों से मिलने में सक्षम हुआ,कुछ ऐसे लोगो से जिनकी मेने प्रशंसा की है,उनके लिए,उनके खिलाफ या उनके अधीन मैच खेल रहा हु,और आईपीएल ने मुझे एक क्रिकेटर के रूप में और एक व्यक्ति के रूप में बदला है,जिन लोगों से में मिला हू और जो चीजे मेने आईपीएल से सीखी है,उन्होंने मुझे एक क्रिकेटर के रूप में और इससे भी अच्छी बात यह की मुझे एक अच्छे व्यक्ति के रूप में आईपीएल ने बदला है,इससे मुझे एक ऐसे व्यक्ति के रूप में बदलने में मदद मिली है,जो में आज हूं। में इसका ऋणी हु आईपीएल मेरे लिए बहुत कुछ है,ये सब उन्होंने एक वीडियो में कहा है।
आपको बता दे की ग्लैन मैक्सवेल बहुत दिनो से आईपीएल मैच खेल रहें है,वो लगभग 10 सालो से आईपीएल मैच खेल रहे है।
- जानिए : पठान मूवी के निर्देशक सिद्दार्थ आनन्द ने निर्देशित की है ये कामयाब फिल्मे / Siddharth Anand Movie
- अपकमिंग फिल्म जुगजुग जियो के निर्देशक राज मेहता ने निर्देशेदित की ये कॉमेडी फिल्मे
- Jawan movie review in hindi / Jawan movie release date
- जानिए मेजर मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Major Movie Second Day Box Office Collection
- जानिए सम्राट पृथ्वीराज मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Samrat Prithviraj Movie Second Day Box Office Collection
