एक महीने ही पहले 26 मार्च को आईपीएल 15 का आरंभ हुआ था, और अब आईपीएल 15 खत्म होने की कगार पर है, लेकिन ऑरेंज और पर्पल कैप की जो जंग है बो लगातार रोमांचक होने जा रही है,अभी तक यह लग रहा था की ऑरेंज कैप में बड़ा उलट फेर होगा, लेकिन अब गुंजाइश बिलकुल नहीं है, इसके अलावा पर्पल कैप यानिकि सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी की अगर हम बात करे तो चहल ने यह पर बाजी मार दी है,ऐसा लगा था की चहल की फॉम भी चली गई है,लेकिन चहल अपनी शानदार फॉम में आ चुके है।
सबसे पहले आपको ऑरेंज कैप के बारे में बता देते है, की आखिरकार जो हम यह सोच रहे थे की लोकेश राहुल शायद इस ऑरेंज कैप में में बाजी मरेंगे लेकिन अब लोकेश राहुल ऑरेंज कैप में बहुत पीछे रह रहे है,तो चलिए ऑरेंज कैप में आपको बताते है की लोकेश राहुल का स्थान क्या है,दोस्तो ऑरेंज कैप पहला स्थान जॉस बटलर का है जिन्होंने 11 मैच में 618 रन बनाए है,दूसरे नंबर पर लोकेश राहुल है जो डायमंड डक पर आउट हुए है, उन्होंने 11 मैच में 451 रन बनाए,तीसरे नंबर पर शिखर धवन है जिन्होंने 11 मैच में 381 रन बनाए है चौथे नंबर पर डेविड वार्नर है जिन्होंने 8 मैच खेले है जिसमे टोटल 356 रन बनाए है,और 5वे नंबर पर क्विंटन डिकॉक है जिन्होंने 11 मैच में 344 रन बनाए है।
अब आपको पर्पल कैप के बारे में बताते है, जिसमे सबसे टॉप पर पहले स्थान पर यजुवेंद्र चहल है जिन्होंने 11 मैचों में 22 विकेट लिए है,दूसरे नंबर पर कुलदीप यादव है जिन्होंने 10 मैचों में 18 विकेट लिए है,तीसरे नंबर पर कागिसो रवाडा ने 10 कैच में 18 विकेट लिए है, टी नटराजन ने 9 मैचों में 17 विकेट लिए है,और पर्पल कैप की लिस्ट में चौथा स्थान पर है,और लास्ट टॉप 5 के पर्पल कैप खिलाड़ी में 5वे स्थान पर w हसरंगा है जिन्होंने 11 मैचों में 16 रन लिए है।
आईपीएल के अब सिर्फ कुछ ही मुकाबले बचे है और ऐसे में ये जो पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस है बो काफी इंट्रेस्टिंग होती जा रही है, हालाकि जॉस बटलर को हराना अब नामुमकिन लग रहा है,क्योंकि वो काफी आगे निकल चुके है,ऐसा लग रहा था की केएल राहुल इस रेस में जॉस बटलर को कड़ी टक्कर देंगे लेकिन केएल राहुल और जॉस बटलर का फैसला बहुत बड़ा हो चुका है,
इसके अलावा यजुवेंद्र चहल पर्पल कैप में अभी तो टॉप पर है लेकिन अनपर भी खतरा मंडरा रहा है, उनको रवाड़ा या फिर कुलदीप यादव उनको टक्कर दे सकते है,शायद आने वाले दिनों में या फिर यह कह सकते है की 29 मई की तारीख को जो फाइनल होगा तब ये को लिस्ट है बो पूरी बदली बदली दिख सकती है,और ये पर्पल कैप किसी और के सिर सकती हुई दिख सकती है,
- जानिए : पठान मूवी के निर्देशक सिद्दार्थ आनन्द ने निर्देशित की है ये कामयाब फिल्मे / Siddharth Anand Movie
- अपकमिंग फिल्म जुगजुग जियो के निर्देशक राज मेहता ने निर्देशेदित की ये कॉमेडी फिल्मे
- Jawan movie review in hindi / Jawan movie release date
- जानिए मेजर मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Major Movie Second Day Box Office Collection
- जानिए सम्राट पृथ्वीराज मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Samrat Prithviraj Movie Second Day Box Office Collection
