दोस्तों सोनाक्षी सिन्हा के बारे में एक नई खबर निकालकर सामने आ रही है, जिसमे बताया जा रहा है कि हाल ही में उनकी सगाई हो चुकी है लेकिन किससे हुए इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है,
दोस्तों सोनाक्षी सिन्हा ने कुछ देर पहले अपनी ये फोटोज शेयर की जो आप ऊपर देख सकते हैं इन फोटोज में सोनाक्षी सिन्हा अपनी फिंगर में रिंग दिखती हुई नजर आ रही हैं और खाश बात तो ये है कि जिस तरह वह रिंग दिखा रही है और जिस फिंगर में उन्होंने रिंग पहनी है इसे देख कर काफी लोगों का यह कहना है कि सोनाक्षी सिन्हा ने सगाई कर ली है, इन फोटोज में सोनाक्षी ने किसी आदमी के कंधे पर हाथ रखा है लेकिन उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा है इन सब के अलाबा सोनाक्षी सिन्हा ने जो कैप्शन डाला है बो इस खबर को ओर ज्यादा हवा दे रहा है सोनाक्षी सिन्हा ने कैप्शन में लिखा है कि सच मे सोनाक्षी सिन्हा ने सगाई कर डाली है।
सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा है कि ये मेरे लिए एक बड़ा दिन के मेरे सबसे बड़े सपनों में से एक सपना सच होने जा रहा है और इसे में आपके साथ शेयर करने का इंतजार नहीं कर सकती हूँ, सोनाक्षी सिन्हा की ये यशवीर सामने आते ही लोगों में उनकी सगाई की कहबर फेल गई है।
दोस्तों कुछ समय से सोनाक्षी सिन्हा का नाम सलमान खान के दोस्त के बेटे जाहिर इकबाल से जुड़ रहा है, सलमान खान ने जाहिर को अपनी फिल्म नॉट बुक से लांच किया था और सलमान ने ही सोनाक्षी जाहिर की पहचान करवाई थी।
दोस्तों कुछ समय पहले न्यूज रिपोर्टर ने जाहिर से सोनाक्षी सिन्हा के साथ के बारे में सबाल किया था इस सबाल पर जाहिर ने मना नहीं किया और बोला कि अगर लोगों को मेरे साथ सोनाक्षी का नाम जोड़कर खुसी मिल रही है तो वह जोड़ सकते हैं, अब ये तो पक्का नहीं है कि सोनाक्षी सिन्हा की सगाई जाहिर इकबाल से ही हुई है या किसी ओर से इस बात से पर्दा उठना अभी बाकीं है इस बारे में आपकी क्या राय है हमें कमेंट में जरूर बताएं।
- जानिए : पठान मूवी के निर्देशक सिद्दार्थ आनन्द ने निर्देशित की है ये कामयाब फिल्मे / Siddharth Anand Movie
- अपकमिंग फिल्म जुगजुग जियो के निर्देशक राज मेहता ने निर्देशेदित की ये कॉमेडी फिल्मे
- Jawan movie review in hindi / Jawan movie release date
- जानिए मेजर मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Major Movie Second Day Box Office Collection
- जानिए सम्राट पृथ्वीराज मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Samrat Prithviraj Movie Second Day Box Office Collection
