दोस्तों आईपीएल 2022 का यह 15वा सीजन चल रह रहा है जो की 26 मार्च से शुरू किया गया और अब आधे से भी ज्यादा मैच हो चुके है,29 मई को आईपीएल 2022 के 15वे सीजन का फाइनल खेला जाएगा।
दोस्तो आज हम आपको बताने वाले है ऐसी चार आईपीएल को टीमों के बारे में जिसका प्लेऑफ में जाना तय है और इन टीमों को प्लेऑफ में जाने से कोई नहीं रोक सकता, दिल्ली की हर ने आईपीएल को हर जगह से बदल। दिया आईपीएल 2022 का सुपर संडे काफी अहम था, क्योंकि इस दिन उन दोनो टीमों का मैच हुआ था,जो प्लेऑफ में आगे जाने की रह तलाश रही है,एक तरफ आरसीबी तो दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल, आरसीबी ने जहा मुकाबला जीत लिया बही दिल्ली कैपिटल यह मुकाबला चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ हार गई।
दोस्तो, ऐसे में यह देखने को मिल रहा है की आरसीबी धीरे धीरे प्लेऑफ में एंट्री मार रही है,क्योंकि आरसीबी अब पॉइंट्स टेबल में नंबर चार पर मौजूद है,और दिल्ली को देखकर लगता है की उनका इस सीजन में आईपीएल का सफर अब खत्म हो जाएगा,पॉइंट्स टेबल के हिसाब से ये चार टीमें जिसमे पहले नंबर पर लखनऊ सुपर जिएंट्स है जिसने 11 मैच खेलते हुए 8 मैच जीते और 3 मैच हारे है,दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटन है इस टीम ने 11 मैचों में 8 मैच जीते और 3 मैच हारे है,तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल है इस टीम ने 11 मैचों में 7 मैच जीते है और 4 मैच हारे है,चौथे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हैं जो की 12 मैच खेलने पर 7 मैच विन किए है और 5 मैच हारी है।
