दोस्तों, आलिया भट्ट पैसे के लिए उस जहर को बेचने के लिए तैयार हो गई है जिसे वह खुद कभी हाथ तक नहीं लगती होंगी, दरअसल आलिया भट्ट का एक नया एड सामने आया है जिसमें वह Frooti बेंचते हुए नजर आ रही हैं, दोस्तों आपको बता दें कि Frooti और इसके अलाबा भी जो कोल्डड्रिंक आती है उनमें बहोत ज्यादा मात्रा में शुगर होता है, जो लोगों की सेहत को बहोत ज्यादा नुकसान पहुंचता है,
दोस्तों बात यह हैं की खुद आलिया भट्ट ही शुगर के खिलाफ रही है, दरअसल बात यह है कि कुछ ही समय पहले ही आलिया भट्ट कपिल शर्मा शो पर गई थी और बहाँ उन्हें कॉफी पीने के लिए दी थी लेकिन आलिया ने कॉफी का एक सिफ लेते ही पूछा क्या इसमें शुगर है तो कपिल ने कहा कि हां मगर थोड़ा सा ही डाला गया है फिर इसके बाद क्या था आलिया ने तुरंत उस कॉफी को वापस लोटा दिया और आलिया ने शुगर के नुकसान बजी गिनवा दिए थे,
दोस्तों जो आलिया शुगर का एक चम्मच भी नहीं खाती वह पैसों के लिए आज शुगर बाली Frooti का एड कर रहीं हैं, इससे ये साबित हो जाता है कि इंसान पैसों के लिए कुछ भी कर सकता हैं, इतना ही नहीं बल्कि इस साल की सुरुआत में ही आलिया भट्ट ने एक सराब बेचने बाली कंपनी वलेण्डर सप्राइड की ब्रांड एंबेसडर बनीं, दोस्तों भलेगी आलिया इन चीजों से हाथ भी नहीं लगती हो लेकिन पैसों के लिए इन चीजों के बेंच जरूर दिया है फिर चाहे लोगों की सेहत पर इसका कैसा भी असर क्यों न पड़े, दोस्तों इस बारे में आपका क्या कहना है हमें कमेंट में जरूर बताएं ।
