दोस्तों, दोस्तों हाल ही में ये खबर सामने आई है कि सुनील शेट्टी, विमाल पान मसाला कंपनी के साथ अपना नाम देखकर बहोत ज्यादा गुस्से में आ गए थे दरअसल हुआ यूं कि ट्विटर पर एक यूजर ने सड़क पर लगे एक विमल पान मसाला कंपनी के बड़े से होडिंग एड की फ़ोटो खींच कर शेयर कर दी जिसमें अक्षय कुमार, अजय देवगन, और साहरुख खान की भी फ़ोटो लगी थी, यूजर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि “इतने ऐड देख लिए इस हाईवे पर की अब गुटखा खाने का मन कर रहा है”
इस यूजर की इस पोस्ट पर एक दूसरे यूजर ने भड़के हुए कॉमेंट किया और तीनों स्टार को गुटखा किंग ऑफ इंडिया बता दिया, उसने लिखा “है गुटखा किंग ऑफ इंडिया साहरुख खान, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी तुम्हारे बच्चों को सर्म आनी चाहिए की तुम लोग देश को गलत दरेक्शन में ले जा रहे हो, भारत को केंसर देश मत बनाओ वेबकुफों”
इस ट्वीट में अपना नाम देखर सुनील शेट्टी का गुस्से से खून खोल उठा, सुनील शेट्टी को अपना नाम गुटखा बेचने बालों के साथ जोड़ना विल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने गुस्से में उस ट्वीट का रिप्लाई किया और लिखा कि “भाई तू अपना चश्मा एक्जेस्ट करले या बदल दे”
सुनील शेट्टी के इस ट्वीट को देखते ही उस यूजर को अपनी गलती साफ नजर आ गई उसे समझ आ गया कि उसने अपनी पोस्ट में अजय देवगन को टैग करने के बजाय गलती से सुनील शेट्टी को टैग कर दिया है और वह समझ गया कि मुझसे कितनी बड़ी गलती हुई है, और यूजर ने माफी माँगते हुए ट्वीट किया की “सॉरी ये गलत मिस्टेक हो गया, मेरा आपको दुःखी करने का कोई भी इरादा नहीं था भाई, बहोत सारा प्यार, बो अजय दवगन को टैग होना चाहिए था, में आपका फैन हुन इसलिए आपका नाम सबसे पहले आता है”
दोस्तों सुनील शेट्टी अब फिटनेस की तरफ बहुत ध्यान देते हैं और वह चाहते हैं कि देश के युवा भी इस और आगे बढ़े और वे कभी भी गुटका तंबाकू जैसी कंपनी का प्रचार नहीं करते इसलिए उन्होंने अपना नाम गुटखा कंपनी के साथ देख कर बहुत बुरा लगा और उन्हें गुस्सा भी आया दोस्तों इस बारे में आपका क्या कहना है हमें अपनी राय कमेंट में जरूर बताएं और ऐसी ही अपडेट पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे
