दोस्तो आईपीएल 2022 का यह 15वा सीजन है जो की 26 मार्च से शुरू हो गया है और यह काफी रोमांचक तरीके से हो रहा है, आधे से ज्यादा मैच अभी खत्म हो चुके है, और 29 मई को आईपीएल का फाइनल होने बाला है,
इसी बीच आईपीएल में रोहित शर्मा के आउट होने पर एक मामला सामने आया है जो की हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है।
आईपीएल 2022 का 56वा मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुआ,इस मैच में kkr की टीम ने मुंबई इंडियंस की टीम को 52 रनो से हराया लेकिन इस मैच में एक ऐसी घटना घटी,जिसको लेकर अब बबाल मचना शुरू हो गया है,और ये जो बबाल शुरू हुआ है वो मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के विकेट को लेकर, इस मैच में जिस तरह से रोहित शर्मा को आउट किया गया उसे देखकर क्रिकेट फैंस अब सवाल खड़े कर रहे है,चलिए आपको बताते है की कैसे रोहित शर्मा को आउट दिया गया,और क्या सच में रोहित के साथ बेईमानी हुई,इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीता और kkr को पहले बल्लेबाजी करने को सोपा,kkr की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन बनाए,इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम को पहले ही एक बड़ा झटका लगा,कप्तान रोहित शर्मा 2 रन बनाकर ही आउट हो गए,हालाकि रोहित का आउट होना काफी विवादो में है,दरअसल मुंबई इंडियंस की पारी का पहला ओवर टीम साउदी ने फेका,पहले ही ओवर में kkr ने रोहित शर्मा के खिलाफ कैच आउट की अपील की,ग्राउंड अंपायर ने रोहित शर्मा को नॉट आउट करार दिया,तो kkr की टीम ने रिव्यू लिया, लेकिन थर्ड अंपायर ने रोहित शर्मा को आउट दे दिया,जबकि रिप्ले में यह सफ्तोर पर दिखाई दे रहा था की बल्ले और गेंद ले बीच काफी गैप है,थर्ड अंपायर के फैसले पर काफी बवाल मच रहा है,आखिर थर्ड अंपायर ने क्यों रोहित को आउट दिया,क्योंकी जब गेंद रोहित के बल्ले के पास से गुजरी तो अल्ट्राएज टेक्नोलॉजी पर बॉल्स के पास से गुजरने का संकेत दिया।
