दोस्तो, आईपीएल 2022 के इस 15 वे सीजन में कई मामले सामने आ रहे है,उन्हीं में से एक मामला सामने आया है जो की हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है। यह मामला केकेआर के उपर है जो की हम आपको बताने वाले है।
दोस्तो,कोलकाता नाइट राइडर्स की खराब परफॉर्मेंस से उनके फैंस उनसे काफी नाराज होते जा रहे है,और अब तो केकेआर टीम की तरफ से एक ऐसी अपडेट आई है,जिससे की सभी फैंस हैरान हो जाएंगे आपको भी याद होगा कि कुछ ही दिन पहले KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने खुले तौर पर इस बात का इकरार का था की अगर आईपीएल सीजन 15 में लगभग हर मैच में प्लेइंग 11 में बदलाब किया गया था तो इस फैसले के पीछे सिर्फ उनका हाथ नही था,श्रेयस अय्यर ने इस फैसले के पीछे कोच ब्रैंडन मैकुलम और टीम मैनेजमेंट के हाथ होने की बात कही थी,जिसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और टीम मैनेजमेंट बीच हुई तकरार खुल कर सामने आ रही है,और अब एक बात यह भी आई है की केकेआर के कोच ब्रैंडन मैकुलम अपनी टीम का साथ छोड़ रहे है,मतलब उन्होंने अपनी टीम से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है,तो आखिर क्यों ब्रैंडन मैकुलम अपनी टीम से इस्तीफा देने वाले है क्यों इतने साल से जारी उनका कोलकाता नाइट राइडर्स से उनका रिश्ता खत्म हो जाएगा,क्या इस फैसले की यह वजह श्रेयस अय्यर के साथ उनकी दूरियां है। हम आपको बताते है आईपीएल 15 KKR के ब्रैंडन मैकुलम के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ है,क्योंकि जहा एक अच्छी टीम होने के बाबजूद KKR प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है,बही टीम मैनेजमेंट में दरार और कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ उनकी तकरार खबरे भी आम हो चुकी है,इसी बीच प्रिडिश मीडिया में छपी रिपोर्ट की माने तो ब्रैंडन मैकुलम ने आईपीएल 15 के बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम का कोच बनना तय किया है,इंग्लैंड टीम के साथ बतौर कोच पहला न्यूजलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज होने बाली है। यानी साल 2023 में आईपीएल के अगले सीजन में ब्रैंडन मैकुलम केकेआर के साथ दिखाई नहीं देंगे, गौरतलब है की कुछ ही दिन पहले kkr के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बार बार प्लेइंग 11 में किए जा रहे बदलाब के लिए पलड़ा झड़ते हुए कोच और टीम मैनेजमेंट को खुलेआम जिम्मेदार बताया था,श्रेयस के इस बयान के बाद कप्तान और टीम मैनेजमेंट के बीच अनमनी शुरू हो गई थी,इससे पहले आईपीएल 15 में ही राजस्थान रॉयल के खिलाफ मैच के दौरान आउट आउट होने के बाद तो श्रेयस खुले डगआउट में कोच मैकुलम से उलझते हुए भी नजर आए थे,शायद इसी वजह के कारण ही मैकुलम ने केकेआर के साथ इतना लंबा लिस्ट भी तोड़ दिया है।और केकेआर का साथ छोड़कर इंग्लैंड में सामिल हो रहे है।
