विराट आईपीएल मैच में अपनी खराब प्रदर्शन के कारण नजर आ रहे है लेकिन रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे है चाहे वो रिकॉर्ड खराब प्रदर्शन का ही क्यों न हो, विराट कोहली ने अपने इस सीजन में पहला रिकॉर्ड गोल्डन डक पर आउट होकर बनाया है,विराट कोहली एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके है,हालाकि विराट कोहली के लिए यह सीजन बहुत बुरा रहा, आज से पहले विराट कोहली इतने बुरे फोम में आईपीएल में कभी नहीं दिखे, लेकिन जो रिकॉर्ड उन्होंने बनाया है,बो शायद ही अब कोई दूसरा बल्लेबाज तोड़ पाएगा, क्या है आज हम आपको उसी रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले है।
दोस्तो,रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली ने आईपीएल 2022 के एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया है,विराट कोई ने ये रिकॉर्ड पंजाब के खिलाफ किया है,विराट कोहली की पारी भले ही पंजाब के खिलाफ छोटी थी,लेकिन इस छोटी पारी ने पहाड़ जैसा रिकॉर्ड बना दिया,और अब बल्लेबाजी के मामले में कोहली अब पहले नंबर पर आ गए है,विराट कोहली ने पंजाब किंग से अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर जैसे ही 1 रन लिया वैसे ही कोहली आईपीएल के किंग बन गए,
पंजाब के खिलाफ कोहली 20 रन बनाकर ही आउट हो गए,इसी के साथ ही विराट कोहली आईपीएल में 6500 रन बनने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है,विराट कोहली ने अभी तक 220 मैचों में 212 परियां खेली है जिसमे उन्होंने 6519 रन बनाए है। जिसमे 5 शतक और 43 अर्ध भी विराट कोहली के नाम पर है। इस दौरान विराट कोहली ने 568 चौके और 215 छक्के लगाए है, विराट कोहली ने आईपीएल में सबसे पहले 6000 रन बनाने का कमाल किया था,और अब बो 6500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है। विराट के बाद दूसरे नंबर पर शिखर धवन है जिन्होंने 6000 रन बनाए है।
- जानिए : पठान मूवी के निर्देशक सिद्दार्थ आनन्द ने निर्देशित की है ये कामयाब फिल्मे / Siddharth Anand Movie
- अपकमिंग फिल्म जुगजुग जियो के निर्देशक राज मेहता ने निर्देशेदित की ये कॉमेडी फिल्मे
- Jawan movie review in hindi / Jawan movie release date
- जानिए मेजर मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Major Movie Second Day Box Office Collection
- जानिए सम्राट पृथ्वीराज मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Samrat Prithviraj Movie Second Day Box Office Collection
