दोस्तों, RRR, KGF और Pushpa जैसी मूवी आने के बाद से साउथ मूवी और बॉलीवुड में के बीच एक के बाद एक नए विवाद देखने को मिल रहे हैं वही हम अजय देवगन और कीचा सुदीप का भाषा के ऊपर विवाद देख ले या फिर bollywood Vs Tollywood के ऊपर यह विवाद देख लें। दोस्तों यह विवाद दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं हाल ही में एक खबर सामने आई है की RRR मूवी के नए ट्रेलर से जो कि अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाला है उससे अजय देवगन और आलिया भट्ट का नाम हटा दिया गया है।
दोस्तों, RRR मूवी में जूनियर एनटीआर और रामचरण के साथ अजय देवगन और आलिया भट्ट ने भी काम किया था और अजय देवगन और आलिया भट्ट RRR मूवी के हर प्रमोशन में हमें दिखाई दिए थे, और उन्होंने भी जमकर RRR मूवी का प्रमोशन किया इतना ही नहीं, हमने हर जगह और RRR मूवी के हर ट्रेलर के टाइटल में जूनियर एनटीआर और रामचरण के साथ अजय देवगन और आलिया भट्ट का भी नाम देखा है, दोस्तों RRR मूवी अब OTT प्लेटफार्म ZEE5 पर 20 मई को रिलीज होने जा रही है, इसलिए ZEE5 के यूट्यूब चैनल पर RRR मूवी का नया ट्रेलर रिलीज हुआ है लेकीन इस ट्रेलर से अजय देवगन और आलिया भट्ट का नाम हटा दिया गया है, अगर आप देखेंगे तो आपको जूनियर एनटीआर, रामचरण, राजामौली इन सब का नाम दिखेगा लेकिन आपको अजय देवगन और आलिया भट्ट का नाम Zee5 पर रिलीज हुए RRR मूवी के नए ट्रेलर पर नहीं दिखेगा।
दूसरी और राजामौली महेश बाबू के साथ फिल्म बना रहे हैं पहले कहा जा रहा था कि इस मूवी में राजामौली किसी बॉलीवुड की एक्टरस को लेंगे लेकिन अब इस विवाद के बाद ही यह खबर आई कि अब वो किसी बॉलीवुड की एक्ट्रेस को नहीं लेंगे । दोस्तों इस खबर के बारे में आपकी क्या राय है हमें कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर बताएं और ऐसी ही अपडेट पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
- जानिए : पठान मूवी के निर्देशक सिद्दार्थ आनन्द ने निर्देशित की है ये कामयाब फिल्मे / Siddharth Anand Movie
- अपकमिंग फिल्म जुगजुग जियो के निर्देशक राज मेहता ने निर्देशेदित की ये कॉमेडी फिल्मे
- Jawan movie review in hindi / Jawan movie release date
- जानिए मेजर मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Major Movie Second Day Box Office Collection
- जानिए सम्राट पृथ्वीराज मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Samrat Prithviraj Movie Second Day Box Office Collection
