आईपीएल 2022 के इस सीजन में आईपीएल के कई मामले सामने आ रहे है ऐसा भी एक मामला अंबाती रायडू को लेकर सामने आया है, आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है की आखिर मामला क्या है और एमएस धोनी ने क्यों अंबाती रायुडू को अपनी टीम से बाहर कर दिया।
करियर की शुरुआत में अंबाती रायडू ने बीसीसीआई से पंगा लिया जब टीम इंडिया में नए खिलाड़ियों के लिए मौके पर बन रहे थे,अंबाती रायुडू ने बीसीसीआई के खिलाफ तैयार हुई T20 क्रिकेट लीग आईएसएल में खेलना शुरू किया, टीम इंडिया में उनके सामिल होने का रास्ता बंद हो गया।बाद में उन्होंने बीसीसीआई से माफी मांगी और बीसीसीआई ने इस युवा खिलाड़ी को माफ भी कर दिया। साल 2006 में हैदराबाद के खिलाफ खिलाड़ी अर्जुन यादव के साथ मैदान पर हुआ उनका झगड़ा भी चर्चित रहा,और इस झगड़े को जैसे तैसे रोका गया। अंबाती रायडू आईपीएल 9 में अपने साथी खिलाड़ी हरभजन सिंह के साथ भी भिड़ गए थे, हरभजन की एक गेंद पर रायुडू बाउंड्री रोकने में असफल हुए थे,
इस बात पर हरभजन सिंह ने उनको कुछ कहा तो रायडू आग बबूला हो गए। और विश्व कप मैं टीम इंडिया के लिए चयन नहीं होने के बाद भी रायुडू ने चयनकर्ता के साथ भी झगड़ा किया। और उन्होंने चयनकर्ताओं को लेकर एक ट्वीट भी किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि कि वह वर्ल्ड कप 3D ग्लास लगाकर देखेंगे, दरअसल रायडू की जगह टीम में शंकर को चुना गया था जिसे मुख्य चयनकर्ता ने शंकर को 3d खिलाड़ी बताया था। और आखिरी मामला यह था कि जोश में होश खोकर रायुडू ने संन्यास का ऐलान कर दिया था, फिर कुछ दिन बाद संन्यास के फैसले को भी वापस ले लिया था, साल 2018 में एक बुजुर्ग के साथ धक्का-मुक्की करते हुए बाला वीडियो भी वायरल हुआ था, इस दौरान तेज गति से वह कार चला रहे थे तभी सुबह शेयर करते हुए कुछ वरिष्ठ नागरिकों को उनकी कार से धक्का लगा के बाद विरोध जताने पर रायडू कार से बाहर निकले और उनके साथ धक्का-मुक्की करने लगे, अंबाती रायडू एक शानदार खिलाड़ी है इस बात का कोई शक नहीं है लेकिन वह क्रिकेट के बाहर लगातार विवादों में उलझे रहेंगे तो उसका असर उनके खेल पर पड़ता है, जिसके कारण उनको सीएसके के प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया है।
- जानिए : पठान मूवी के निर्देशक सिद्दार्थ आनन्द ने निर्देशित की है ये कामयाब फिल्मे / Siddharth Anand Movie
- अपकमिंग फिल्म जुगजुग जियो के निर्देशक राज मेहता ने निर्देशेदित की ये कॉमेडी फिल्मे
- Jawan movie review in hindi / Jawan movie release date
- जानिए मेजर मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Major Movie Second Day Box Office Collection
- जानिए सम्राट पृथ्वीराज मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Samrat Prithviraj Movie Second Day Box Office Collection
