दोस्तों, अमिताभ बच्चन की उम्र 80 साल के पार हो गई है लेकिन फिर भी अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट ख़ुद ही सम्हालते हैं, दोस्तों दरअसल रविवार को अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिसियल फेसबुक अकाउंट से 11:30 पर एक पोस्ट की, अमिताभ बच्चन ने अपनी पोस्ट में सभी लोगों को Good Morning विस किया, ऐसा करने पर उनके कई फैन्स ने उन्हें रिटर्न विस किया और कई फैन्स ने अमिताभ बच्चन से इतना लेट पोस्ट करने का करण पूछा , बहीं इनमें कुछ ऐसे भी लोग थे जो अमिताभ बच्चन को अपशब्द कहने लगे और अपनी मर्यादा पार कर गए ।
एक यूजर ने लिखा – अरे भुढढे दोपहर हो गई है,
इसपर अमिताभ बच्चन ने रिप्लाई करते हुए कहा कि – में प्रार्थना करता हूँ कि आपकी2 उम्र लंबी हो, लेकिन कोई आपको बुडढा कहके इस तरह आपका अपमान न करे।
बहीं दूसरे यूजर ने लिखा – ये कोनसी प्रातःकाल है महा नालायक जी,
इस पर अमिताभ बच्चन में जबाब दिया – रात भर काम कर रहे थे तो देर से उठे, लायक जी।
बहीं तीसरे ने लिखा – आज बहोत देर से उतरी… लगता है देशी पीकर आ गए हैं, आजकल 11:30 पर प्रातःकाल हो रही है।
इसपर भी अमिताभ बच्चन ने बड़े आराम से जबाब दिया – स्वयं नहीं पीते दूसरों को पिला देते हैं मधुशाला।
इन सबके साथ अमिताभ बच्चन ने कई लोगों को जबाब दिया मगर वह अपना सैयाम और धैर्य नहीं भूले, न ही उन्होंने किसी पर अपना गुस्सा दिखाया है, दोस्तों ऐसे निक्कम्मे लोग जो खुद तो कुछ करते नहीं है लेकिन फिर भी नायक अमिताभ बच्चन से इतनी घटिया तरीके से बात करते हैं जिनको अपने ऊपर सर्म आनी चाहिए, ऐसे लोगों को इतना भी ज्ञान नहीं होता कि अपने से बड़ी उम्र बालो के साथ किस तरह से बात करना चाहिए, इस बारे में आपकी क्या राय है हमे कमेंट बॉक्स में अपनी रॉय जरूर बताए और ऐसीही अपडेट पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें ।
- जानिए : पठान मूवी के निर्देशक सिद्दार्थ आनन्द ने निर्देशित की है ये कामयाब फिल्मे / Siddharth Anand Movie
- अपकमिंग फिल्म जुगजुग जियो के निर्देशक राज मेहता ने निर्देशेदित की ये कॉमेडी फिल्मे
- Jawan movie review in hindi / Jawan movie release date
- जानिए मेजर मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Major Movie Second Day Box Office Collection
- जानिए सम्राट पृथ्वीराज मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Samrat Prithviraj Movie Second Day Box Office Collection