दोस्तों, इस आर्टिकल में हम विक्रम मूवी के बारे में बात करेंगे, साउथ इंडस्ट्री से एक के बाद एक धमाकेदार मूवी निकाल कर आ रही है साउथ इंडस्ट्री की मूवी RRR, KGF Pushpa जैसी मूवी ने लोगों के बीच साउथ की एक अलग ही ईमेज बना दी है, लेकिन अभी के कुछ समय से तमिल इंडस्ट्री के ऊपर लोगों की नजर कम है, इसी बीच तमिल इंडस्ट्री से एक बहुत ही बढ़िया मूवी निकल कर आई है जिसका नाम Vikram है, दोस्तों विक्रम 3 जून को रिलीज हो चुकी है, और लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रही है, उम्मीद की जा रही है की Vikram muvie भी तमिल इंडस्ट्री की बहुत बढ़िया मूवी साबित हो सकती है।
दोस्तों हम तमिल इंडस्ट्री को कम समझने की भूल नहीं कर सकते क्योंकि तमिल इंडस्ट्री को प्रेजेंट करने के लिए Vikram movie आ गई है, दोस्तों विक्रम मूवी 3 जून को रिलीज हो चुकी है और आपने अभी तक Vikram मूवी को नहीं देखा तो आप अपने नजदीकी सिनेमाघर में जाकर विक्रम मूवी को एक बार जरूर देखिए, Vikram movie के बारे में ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं है क्योंकि मूवी के पोस्टर में जो चेहरे हम लोगों को दिखाए गए हैं उनके टैलेंट पर किसी को बिल्कुल भी शक नहीं है, दोस्तों इस मूवी में हमें कमल हासन सर को दिखाया गया है जिनकी एक्टिंग कमाल की है इनके अलावा विजय सेतुपति और फहद सर हमें देखने को मिलेंगे, इन सब की एक्टिंग के बारे में तो हमें किसी को बताने की जरूरत ही नहीं है, क्योंकि इनकी एक्टिंग लाजवाब है और Vikram movie की सफलता में इनकी एक्टिंग का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।
दोस्तों आपको बता दें कि विक्रम मूवी को इंडिया में 4200 स्क्रीनो पर रिलीज किया गया है और विक्रम मूवी का बजट 100 से 150 करोड़ रुपए है, और दोस्तों हम विक्रम मूवी के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो इसने तमिल तेलुगु और हिंदी में बहुत ही शानदार ओपनिंग की है इसने अपने रीलिज के पहले ही दिन 35 करोड़ों से ज्यादा की कमाई की है, विक्रम मूवी लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है और अनुमान के मुताबिक यह मूवी अपनी लागत से ज्यादा की कमाई कर लेगी। दोस्तों अगर हम विक्रम मूवी की तुलना सम्राट पृथ्वीराज मूवी से करते हैं तो यह मूवी सम्राट पृथ्वीराज मूवी से आगे निकल रही है और अपने पहले ही दिन सम्राट पृथ्वीराज मूवी से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
फिलहाल विक्रम मूवी के बारे में आपकी क्या राय है हमें अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और बॉलीवुड से जुड़ी हर लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
Vikram Movie release date ?
Vikram movie 3 Jun 2022 ko रिलीज होगी।
Vikram movie Star Cast ?
• Kamal haasan
• Fahad
• Vijay Sethupati
Vikram movie Budget / Vikram movie का बजट कितना है ?
Vikram movie का बजट 100 करोड़ रुपए है।
- जानिए : पठान मूवी के निर्देशक सिद्दार्थ आनन्द ने निर्देशित की है ये कामयाब फिल्मे / Siddharth Anand Movie
- अपकमिंग फिल्म जुगजुग जियो के निर्देशक राज मेहता ने निर्देशेदित की ये कॉमेडी फिल्मे
- Jawan movie review in hindi / Jawan movie release date
- जानिए मेजर मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Major Movie Second Day Box Office Collection
- जानिए सम्राट पृथ्वीराज मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Samrat Prithviraj Movie Second Day Box Office Collection
