आई पी एल 2022 सीजन 15 में हर मैच रोमांचक देखने देखने को मिल रहे है, पॉइंट टेबल में भी काफी बदलाव होते जा रहे हैं काफी उतार-चढ़ाव होते जा रहे हैं तो जानते हैं कि आज के पॉइंट्स टेबल क्या है दिल्ली ने अपनी जीत के बाद 3 टीमों को पीछे कर दिया है,
दोस्तो,दरअसल कल हुए आईपीएल मैच में दिल्ली कैपिटल अपना मैच पंजाब से जीत गई है जिससे लखनऊ सुपरजाइंट्स, रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद इन तीनों टीमों की टेंशन बढ़ गई है,आप सोच रहे होंगे को दिल्ली तो पंजाब से जीतकर आई है पर इन तीनों की टेंशन दिल्ली ने केसे बढ़ा दी है,वो इस लिए की प्वाइंट टेबल अब पूरी तरह से बदल गया है क्योंकि अब चौथे नंबर पर दिल्ली कैपिटल आ चुकी है पांचवे नंबर पर RCB आ चुकी है हालाकि पंजाब की उम्मीद अभी खत्म नहीं हुई है वही केकेआर भी बाजी मार सकती है क्योंकि पॉइंट्स टेबल अभी काफी रोमांचक मोड पर आ चुका है।
पहले नंबर पर गुजरात टाइटन है, जिसने 13 मैचों में 10 मैच जीते है और 3 मैच हारे है और 20 पॉइंट के साथ पहले नंबर पर है,दूसरे नंबर राजस्थान रॉयल है जिसने 13 मैचों 8 मैच जीते है और 5 मैच हारे है,इस तरह RR के पॉइंट्स टेबल में 16 पॉइंट्स है,तीसरे नंबर लखनऊ सुपर जिएंट्स जिसने 13 मैचों में RR की तरह ही 8 मैच जीते है और 5 मैच हारे है, और लखनऊ के भी 16 प्वाइंट है लेकिन आरआर का नेट रन रेट लखनऊ से ज्यादा है, चौथे नंबर पर दिल्ली कैपिटल है जो अपना पिछला मैच जीतने के बाद ही चौथे नंबर पर आ गई है,उन्होंने 13 में से 7 मैच जीते है और 6 मैच हारे है,इसके बाद पांचवे नंबर पर RCB है जो अब खतरे की घंटी या फिर खतरे के निसान पर बैठी है,क्योंकि 13 मैच में 7 मैच जीती और 6 मैच जीती है और आरसीबी का रन रेट भी काफी कम हो गया है,इसके बाद केकेआर जिसकी उम्मीद अभी भी बरकरार है केकेआर ने 13 मैचों में 6 मैच जीते है और 7 मैच हारे है,और रन रेट प्लस 0.160 है।
- जानिए : पठान मूवी के निर्देशक सिद्दार्थ आनन्द ने निर्देशित की है ये कामयाब फिल्मे / Siddharth Anand Movie
- अपकमिंग फिल्म जुगजुग जियो के निर्देशक राज मेहता ने निर्देशेदित की ये कॉमेडी फिल्मे
- Jawan movie review in hindi / Jawan movie release date
- जानिए मेजर मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Major Movie Second Day Box Office Collection
- जानिए सम्राट पृथ्वीराज मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Samrat Prithviraj Movie Second Day Box Office Collection
