नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल में आज हम आपको बताने वाले हैं की कल के मैच में हुई केकेआर की हार की क्या वजह है, यानिकि ऐसी कौनसी गेंद थी जिसकी वजह केकेआर को हार का सामना करना पड़ा था।
दोस्तो 18 मई को आईपीएल का 66वा मैच कोलकाता और लखनऊ के बीच खेला गया, यह मैच इस सीजन का सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक रहा इस मैच में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210 रन बनाए लेकिन अंत में लखनऊ की टीम सिर्फ 2 रनों से जीत पाई और केकेआर की टीम को हार का सामना करना इस हार के साथ ही क्रिकेट टीम आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि केकेआर की टीम को एक गेंद की वजह से हार का सामना करना पड़ा, दरअसल इस मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और उनका बल्लेबाजी का फैसला उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ और 20 ओवर में ही एक भी विकेट न गवाते हुए 210 रनों की पारी खेली और क्विंटन डिकॉक का आईपीएल करियर में दूसरा शतक लगा, तो वही लोकेश राहुल ने भी हाफ सेंचुरी लगाई, लेकिन केकेआर की टीम 211 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और 2 रनों से इस मैच को हार गई,आपको बताते है की केकेआर के आखिरी ओवर की गेंद की वजह से केकेआर को हार का सामना करना पड़ा,केकेआर को आखिरी ओवर में जीत के लिए 21 रन चाहिए थे, क्रीज पर थे रिंकू सिंह और सुनील नरीन, और यह दोनो ही बल्लेबाज केकेआर को जिताने के मूड में थे, लखनऊ की तरफ से आखरी ओवर फेकने मार्कस स्टॉयनिस आए थे,और स्ट्राइक पर रिंकू सिंह थे,20वे ओवर की पहली गेंद का सामना करते हुए रिंकू सिंह ने चौका मार दिया,स्टोयनिस की दूसरी गेंद पर रिंकू सिंह ने छक्का लगा दिया,तीसरी गेंद पर भी रिंकू सिंह ने छक्का लगाया,इस तरह से रिंकू सिंह ने आखरी ओवर की पहली 3 गेंदों में 14 रन बना दिए थे,उसके बाद केकेआर को 3 गेंदों में 5 रन चाहिए थे, इसके बाद इस ओवर की चौथी गेंद में 2 रन आएं यहां तक तो केकेआर के लिए सब कुछ ठीक चल रहा रहा था ऐसा लग रहा था की केकेआर इस मुकाबले को जीत लेगी लेकिन इसके बाद वो गेंद आई जिसने इस मैच का रुख पलट दिया इस ओवर की पांचवी गेंद पर रिंकू सिंह ने एक बार फिर से बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की ऐसा लग रहा था की गेंद सीधी बाउंड्री टच करेगी लेकिन इसी बीच न जाने कहा से लुईस दौड़ते हुए आए और एक हाथ से वन हैंड कैच ले लिया और इसी गेंद पर केकेआर को एक बड़ा झटका लगा और वो यही गेंद थी जिसकी वजह केकेआर को हार का सामना करना पड़ा।
- जानिए : पठान मूवी के निर्देशक सिद्दार्थ आनन्द ने निर्देशित की है ये कामयाब फिल्मे / Siddharth Anand Movie
- अपकमिंग फिल्म जुगजुग जियो के निर्देशक राज मेहता ने निर्देशेदित की ये कॉमेडी फिल्मे
- Jawan movie review in hindi / Jawan movie release date
- जानिए मेजर मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Major Movie Second Day Box Office Collection
- जानिए सम्राट पृथ्वीराज मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Samrat Prithviraj Movie Second Day Box Office Collection
