दोस्तो,आज हम आपको बताने वाले है की आईपीएल खत्म होते ही टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलनी है जिसमे आईपीएल के ऐसे पांच खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में खेल सकते है।
इस बार टीम इंडिया में पुराने खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा और नए युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा सीरीज खेलने के लिए,और ऐसे पांच खिलाड़ी है जिन्होंने आईपीएल में बहुत शानदार प्रदर्शन दिया है,और केसे आईपीएल के एक सीजन खेलकर वो पांच खिलाड़ी टीम इंडिया तक पहुंचते है,वो आपको हम बताते है,
लिस्ट में सबसे पहला नाम दीपक हुड्डा का नाम जो की लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेल रहे है,दीपक हुडा अपना शानदार प्रदर्शन दिखा रहे है और इनकी यह शानदार फॉर्म को देखकर ऐसा लग रहा है की उनको साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया में जगह मिल सकती है,हुडा अब तक 13 मैचों में 31 रन की ओसत से 133 के स्ट्राइक रैट से टोटल 406 रन बना चुके है,दीपक हुड्डा इससे पहले भी टीम इंडिया के लिए खेल चुके है और अब भी इस आईपीएल की बदौलत उनको एक बार फिर से टीम इंडिया का टिकट मिल सकता है और दूसरा नाम पंजाब किंग के ओपनर शिखर धवन का है जिन्होंने 13 मैचों में 38 रन के ओसत से 122 स्ट्राइक रैट से 421 रन बनाए है,तीसरे नंबर पर चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड है जिन्होंने पिछले सीजन में अपनी बल्लेबाजी से बहुत प्रभाव किया था,पिछले सीजन तो वे ऑरेंज कैप भी जितने वाले प्लेयर बने लेकिन इस सीजन भी शुरुआत में थोड़ा खराब प्रदर्शन किया और उसके बाद बो अच्छा प्रदर्शन कर रहे है,इस सीजन में उन्होंने अब तक 13 मैच में 28 रन के ओसत से 128 के स्ट्राइक रैट से टोटल 366 रन बनाए है,जिस तरीके से ऋतुराज गायकवाड बल्लेबाजी कर रहे है उनको टीम इंडिया में मौका मिल सकता है चौथे नंबर पर मुंबई के तिलक वर्मा का नाम आता है, इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से बहुत प्रभावित किया है और बो अपना पहला ही सीजन खेल रहे है मुंबई इंडियंस ने इनको अपने साथ जोड़ा था पहले ही सीजन में मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी की लीड बन गए है तिलक ने अभी तक 12 मैचों मैचों में 40 की ओसत से 132 के स्ट्राइक रेट पर टोटल 368 रन बनाए है,उन्होंने कई मोको पर मुश्किल हालातो में मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी बल्लेबाजी की है,और उनको मैच भी जिताया है इसलिए तिलक वर्मा का टीम इंडिया के लिए डेब्यू लगभग पक्का माना जा रहा है और उसके बाद लास्ट 5वे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के नीतीश राणा का नाम आता है इन्होंने अभी तो इस सीजन में 13 मैचों में 26 की ओसत से टोटल 319 रन बनाए है इस दौरान राणा का स्ट्राइक रैट 139.30 रहा है,इसके अलावा नीतीश राणा इसी सीजन में 22 छक्के और 20 चुके लगा चुके है,इस वजह से माना जा रहा है की नीतीश राणा को भी टीम इंडिया में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जानी बाली सीरीज में टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है,तो ये वो पांच खिलाड़ी है जिनको आगामी साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया में आप देख सकते हो।
- जानिए : पठान मूवी के निर्देशक सिद्दार्थ आनन्द ने निर्देशित की है ये कामयाब फिल्मे / Siddharth Anand Movie
- अपकमिंग फिल्म जुगजुग जियो के निर्देशक राज मेहता ने निर्देशेदित की ये कॉमेडी फिल्मे
- Jawan movie review in hindi / Jawan movie release date
- जानिए मेजर मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Major Movie Second Day Box Office Collection
- जानिए सम्राट पृथ्वीराज मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Samrat Prithviraj Movie Second Day Box Office Collection
