नमस्कार दोस्तों हम काफी दिनों से देख रहे हैं कि गुटखा कंपनी का ऐड करने के लिए सुपरस्टार पर कई तरह के आरोप लगते आए हैं कुछ दिनों पहले ही अक्षय कुमार ने भी गुटखा कंपनी की इलाइची का ऐड किया था जिस पर लोग बहुत ज्यादा भड़क गए थे इसी कारण से अक्षय कुमार को अपना कांट्रेक्ट गुटका कंपनी से तोड़ना दिया था, लेकिन दोस्तों हाल ही में ऐसी खबर सामने निकल कर आई है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाओगे।
अजय देवगन शाहरुख खान अमिताभ बच्चन और रणवीर सिंह इन सब को पान मसाला का ऐड करना बहुत भारी पड़ गया है और इन पर गुटखा कंपनी का ऐड करने के लिए केस दर्ज हो गया है, यह केस बिहार के मुजफ्फरपुर सीजीएम कोर्ट में दर्ज कराया गया है, और इस केस को दर्ज कराने वाले व्यक्ति का नाम तमन्ना हाशमी है जो एक समाज सेवा कार्य करता है,
तमन्ना हाशमी ने कहा है कि वह अमिताभ बच्चन रणवीर सिंह और बाकी के सुपरस्टार के इस काम से बहुत दुखी हुए हैं और उन्होंने कहा है यह सारे सुपरस्टार अपनी लोकप्रियता का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और लोगों को गलत राह पर भटका रहे हैं, अमिताभ बच्चन अजय देवगन रणवीर सिंह शाहरुख खान इन सभी को देश में लाखों लोग फॉलो करते हैं, और यह लोग गुटखा का प्रचार करते हैं गुटखा जिससे लोगों कैंसर हो सकता ही होता है, तमन्ना हाशमी ने बताया कि वह इन्हीं बातों से आहत होकर इन स्टार्स पर आईपीसी की धारा 467, 468, 420 और बी 311 के तहत केस दर्ज कराया है और कोर्ट ने तमन्ना हाशमी की यह याचना स्वीकार कर ली है और 27 मई को इस केस पर कार्यवाही होगी।
दोस्तों अमिताभ बच्चन और रणवीर सिंह पहले ही पान मसाला कंपनी से अपना कांट्रेक्ट तोड़ दिया है लेकिन अजय देवगन और शाहरुख खान अब भी गुटखा कंपनी का ऐड कर रहे हैं दोस्तों अब देखना यह है कि यह मामला कहां तक जाएगा इन स्टार्स के खिलाफ क्या करवाही की जाएगी फिलहाल इस खबर के बारे में आपका क्या कहना है हमें कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर बताएं ऐसे ही अपडेट पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे हैं।
- जानिए : पठान मूवी के निर्देशक सिद्दार्थ आनन्द ने निर्देशित की है ये कामयाब फिल्मे / Siddharth Anand Movie
- अपकमिंग फिल्म जुगजुग जियो के निर्देशक राज मेहता ने निर्देशेदित की ये कॉमेडी फिल्मे
- Jawan movie review in hindi / Jawan movie release date
- जानिए मेजर मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Major Movie Second Day Box Office Collection
- जानिए सम्राट पृथ्वीराज मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Samrat Prithviraj Movie Second Day Box Office Collection
