IPL

फाइनल में पहुंचने के लिए ऐसी हो सकती है RCB और RR की प्लेइंग 11

नमस्कार दोस्तो, आज 27 मई को आईपीएल का सेमी फाइनल मुकाबला आरसीबी और राजस्थान के बीच होने वाला है,और जो भी टीम आज का सेमी फाइनल मैच जीतेगी उसका मैच फाइनल 29 मैच गुजरात के साथ होने वाला है आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है की आज के मैच में इन दोनो टीमों ने फाइनल में पहुंचने के लिए कौनसी प्लेइंग 11 की तैयारी की है और क्या क्या बदलाब किए है ?

दोस्तो,आईपीएल के सीजन 15 में आईपीएल के अब सिर्फ दो मुकाबले बचे हुए है इन दो मुकाबलों के बाद आईपीएल की चैंपियन टीम तमाम क्रिकेट फैंस के सामने आ जाएगी लेकिन फाइनल में गुजरात टाइटन के साथ कौनसी टीम खेलेगी इसका फैसला आज के मैच क्वालीफायर 2 के बाद होगा,और क्वालीफायर 2 बैंगलोर और राजस्थान के बीच खेला जाएगा, आज के मैच में दोनो टीमों के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी, बात की जाए दोनो टीमों की लीग्स स्टेज की टक्कर की तो राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सीजन में आपस में दो बार टकरा चुकी है जिनमे से एक मैच में राजस्थान रॉयल और एक मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी जीत हासिल की है पहले राजस्थान रॉयल की संभावित प्लेइंग 11 की बात करे तो एक बार फिर राजस्थान की बड़ी उम्मीद टीम के सीनियर बल्लेबाज और इनफॉर्म ओपनर जॉस बटलर से होगी,सीजन के दूसरे हाफ में बटलर की फॉर्म में गिरावट देखने को मिली है लेकिन अभी भी बटलर 718 रन बनाकर पूरे टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है,बटलर के अलावा राजस्थान की उम्मीदें युवा यशस्वी जायसवाल और मिडिल ऑर्डर में कप्तान संजू सैमसन से भी कम नहीं होगी,संजू ने पहले क्वालीफायर में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों पर 47 रनो की तेज पारी खेली थी, 421 रनो के साथ सीजन में संजू सैमसन राजस्थान रॉयल के लिए टीम के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है, लेकिन फैंस को उम्मीद होगी की आरसीबी के खिलाफ मेगा मुकाबले में संजू थोड़ी और जिम्मेदारी के साथ खेलते नजर आएं,टीम के बॉलिंग डिपार्टमेंट में अनुभवी ट्रेंट बोल्ट से भी कप्तान संजू सैमसन थोड़े अतिरिक्त प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे, बोल्ट में अब तो सीजन में 14 मैचों में 14 विकेट लिए है,संजू चाहेंगे की पावर प्ले के वो टीम को विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस जैसे विकेट्स दिलाने में मदद करे,वही यजुवेंद्र चहल अपने पिछले सीजन तक की टीम आरसीबी के खिलाफ होंगे और उनके पास भी खुद को एक बार फिर साबित करने का एक बड़ा मौका होगा, चहल इस समय 26 विकेट लेकर पर्पल कैप की लिस्ट में टॉप पर है बात करे राजस्थान रॉयल के संभावित प्लेइंग 11 की तो वह इस प्रकार है,तो टीम के जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, देवदत्त पाडीक्कल, शिमरोन हैटमायर,रियान पराग,रविचंद्रन अश्विन,ट्रेंट बोल्ट,प्रसिद्ध कृष्णा या कुलदीप में से कोई एक खिलाड़ी,यजुवेंद्र चहल,मैकाकाय या कुलदीप सैनी में से कोई एक, को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है,दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए टीम के नए कटान फाफ डुप्लेसिस अब आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम करने से सिर्फ दो कदम दूर है एलिमिंटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जिएंट्स को हराने के बाद आरसीबी की टीम राजस्थान से भिड़ने को तैयार है,इस मैच में आरसीबी के संभावित 11 प्लेयरो ओपन नजर डालें तो फाफ डुप्लेसिस, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल,महिपाल लोमरोर ,शहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, वानिंदू हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज को आज के मुकाबले में खेलता हुआ देख सकते है, टीम की जरूरत के बाद करें तो ओपनिंग में फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली की जोड़ी को टीम के लिए सही और मजबूत शुरुआत देनी होगी,कप्तान फाफ डुप्लेसिस LSG के खिलाफ पिछले मैच में पहली गेंद पर ही पवेलियन लौट गए थे तो विराट कोहली की भी धीमी पारी की हर तरफ आलोचना हुई थी,बैंगलोर का मिडिल ऑर्डर सीजन में कई मौकों पर महत्वपूर्ण योगदान देता रहा है,लेकिन नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए रजत पाटीदार का LSG के खिलाफ दिखा दमदार अंदाज सभी का दिल जीत चुका है,नंबर चार पर मैक्सवेल होंगे,और महिपाल लॉमरोर ,शाहबाज अहमद के अलावा दिनेश कार्तिक को हालात के मुताबिक बल्लबाजी करनी होगी,गेंदबाजी में वानिंदु हसरंगा कमाल की गेंदबाजी करते हुए पर्पल कैप हकदार बनने की कगार पर खड़े हुए है,इसके अलावा शाहबाज अहमद और ग्लैन मैक्सवेल बल्ले के अलावा गेंद से भी अहम योगदान दे सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

Life Style

ऑनलाइन गेमिंग एप Winzo सभी दूसरे गेमिंग एप को पीछे छोड़ कर सबसे आगे निकल गया है पर क्या आपको पता है कि Winzo...

IPL

टाटा आईपीएल 2022, 26 मार्च से शुरू हो गया है आज आईपीएल का चौथा मुकाबला मुकाबला अहमदाबाद और लखनऊ के बीच होगा | दोनों...

News

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की सबसे इंतजार की जाने वाली फिल्म “पठान” अगले साल 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी इसका टीज़र...

Tech

OnePlus जबसे OPPO में Merge हुआ है एक के बाद एक अपने स्मार्टफोन लांच करते जा रहा है अब OnePlus का एक फ़ोन Weibo...

Copyright © 2022 RM Update

Exit mobile version