दोस्तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे रजत पाटीदार के बारे में की उन्होंने आईपीएल के लिए अपनी शादी तक ठुकरा दी और सिर्फ 12 तक ही पढ़ाई की है,रजत पाटीदार आरसीबी के खिलाड़ी है उन्होंने हाल ही में लखनऊ के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने ऐसी पारी खेली की आरसीबी के साथ साथ उनका पूरा हिंदुस्तान फैन हो गया,रजत पाटीदार को आरसीबी तक पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष करने पड़े थे,इसके अलावा उन्होंने क्रिकेट खेलने के लिए भी अपनी पढ़ाई 12वी के बाद छोड़ दी थी,खुद अब रजत पाटीदार के पिता बताते है की उन्होंने कितना संघर्ष किया है एक रजत को एक क्रिकेटर बनाने में,खुद रजत भी काफी डिसिप्लिन थे रजत को सबसे ज्यादा इंटरेस्ट क्रिकेट में ही था अपने खाली समय में वो क्रिकेट के ही बारे में सोचते थे और तभी आज रजत पाटीदार दुनिया का सुपरस्टार बन चुका है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल खेल रहे इंदौर के रजत पाटीदार है जो की अब आईपीएल के नए मेगास्टार बन चुके है,सिर्फ एक शतक ने रजत को एक नाक दिला दिया है जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी रजत ने अपनी बल्लेबाजी के दाम पर एलिमिनेटर में आरसीबी को लखनऊ एक खिलाफ शतक लगाकर आरसीबी को जीत हासिल कराई,रजत पाटीदार की एक ही पारी से बड़े बड़े दिग्गज उनके मुनीद हो चुके है,इस खिलाड़ी की आज हर कोई तारीफ कर रहा है रजत पाटीदार के परिवार का यह कहना है की उनके बेटे की कामयाबी की यह नींव इस खेल प्रति बचपन से गहरा लगाव और अनुशासन है आपको बता दे की आईपीएल के लिए रजत ने क्या क्या कुर्बान कर दिया?
आईपीएल आक्सन में नही बिकने के बाद रजत मई में शादी करने बाली थे, फरबरी में आईपीएल 2022 की मेगा आकसन में अनसोल्ड होने के बाद मई में शादी करने के लिए तैयार थे आईपीएल 2021 में 4 मैच खेलकर 71 रन बनाने वाले रजत पाटीदार को आरसीबी ने रिटेल नही किया था मेगा नीलामी में उनके लिए बोली तक नही लगाई गई थी तभी लुवनिथ सिसोदिया के चोटिल होने के बाद रजत पाटीदार को 3 अप्रैल को 20 लाख रुपए में आरसीबी ने खरीद लिया रजत के पिता में बताया की उनकी शादी 9 मई को होने वाली थी पिता मनोहर पाटीदार का कहना है की हमने उसके लिए रतलाम को एक लड़की को चुना है एक छोटा सा समारोह होना था और इसके लिए मेने इंदौर में एक होटल भी बुक कर लिया था बताया ये भी जाता है की रजत की शादी की पूरी तैयारी पूरी हो चुकी थी तभी आरसीबी की तरफ से उनको फोन आया और अपने साथ जोड़ लिया इसके साथ ही रजत ने शादी की डेट को आगे बढ़ाकर क्रिकेट को चुना,पाटीदार ने अपनी शादी आइए डेट जुलाई तक आगे बड़ा दी है, रजत पाटीदार को बचपन से ही क्रिकेट में लगाव था उनके पिता ने कहा की ‘ रजत बचपन से ही क्रिकेट का दीवाना था और खेल के प्रति उसका रुझान देखकर हमने उसे लगातार प्रोत्साहित किया. रजत केवल आठ साल की उम्र में इंदौर के एक क्रिकेट क्लब से जुड़ गया था और 10 साल पूरे होते ही अपने से बड़े उम्र के लड़को के साथ मुकाबले खेलने लगा था स्कूल का समय अलग कर दिया जाए तो रजत पाटीदार घर से क्रिकेट क्लब और क्लब से घर,बचपन में हर मौसम में रजत का यही रूटीन होता था,उसके दोस्त यार भी काफी कम रहे और रजत बचपन से ही डिसिप्लिन का पक्का है,क्रिकेट के चलते रजत ने केवल 12वी में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी और एजुकेशन छोड़ सिर्फ क्रिकेट में ही ध्यान दिया,और रजत के पिता ने यह बताया की ‘ मैंने रजत का दाखिला एक लोकल कॉलेज में कराया, लेकिन एग्जाम के दौरान दूसरे शहरों में रणजी ट्रॉफी समेत दूसरे क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के कारण वह परीक्षा नहीं दे सका,क्रिकेट में उसका अच्छा प्रदर्शन देखकर मैंने भी उसकी कॉलेज की पढ़ाई पर ज्यादा जोर नही दिया’ रजत के परिवार को लगता है की मुस्कील परिस्थिति में बेटे ने हमेशा संघर्ष में अपनी जीत हासिल की है दिलचस्प है की आईपीएल मेगा नीलामी में बिक नही सके रजत आरसीबी ने प्लेयर का हिस्सा बने और लखनऊ के खिलाफ तूफानी पारी खेल अपना नाम रोशन कर दिया। ऐसे ही आर्टिकल और न्यूज के लिए हमसे जुड़े रहे।
- जानिए : पठान मूवी के निर्देशक सिद्दार्थ आनन्द ने निर्देशित की है ये कामयाब फिल्मे / Siddharth Anand Movie
- अपकमिंग फिल्म जुगजुग जियो के निर्देशक राज मेहता ने निर्देशेदित की ये कॉमेडी फिल्मे
- Jawan movie review in hindi / Jawan movie release date
- जानिए मेजर मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Major Movie Second Day Box Office Collection
- जानिए सम्राट पृथ्वीराज मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Samrat Prithviraj Movie Second Day Box Office Collection
