नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे एक नए आर्टिकल में इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Brahmastra मूवी के बारे में, दोस्तों आज कुछ ही देर पहले ब्रह्मास्त्र मूवी का टीजर रिलीज हो चुका है, और इस मूवी का ट्रेलर आपको 15 जून को देखने को मिलेगा दोस्तों ब्रह्मास्त्र मूवी का टीचर देखकर हमें हॉलीवुड मूवीस की फीलिंग आ रही है, ऐसा लग रहा है कि मानो यह मूवी बॉलीवुड को पूरी तरह बदल कर रख सकती है क्योंकि टीचर में देखकर लोगों के मन में एक हॉलीवुड मूवी की फीलिंग आ रही है, ब्रह्मास्त्र मूवी में हमें टॉप लेवल के बीएफ एक्स देखने को मिल रहे हैं जैसे कि हमने ट्रेलर में देखा और इसके बैकग्राउंड म्यूजिक की बात करें तो यह म्यूजिक एक अलग ही फीलिंग क्रिएट कर रहा है जब यह म्यूजिक थिएटर में बजेगा तो लोगों के मन इस मूवी को लेकर एक अलग ही माहौल क्रिएट होगा।
दोस्तों ब्रह्म आज मूवी के कास्ट स्टार की बात करें तो हमें रणबीर सिंह आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन के दर्शन होंगे और मोनी रॉय को हम इस मूवी में विलेन के रूप में देखेंगे। और यह चारों बड़े स्टार हैं जो इस मूवी को आगे लेकर जा सकते हैं।
दोस्तों ब्रह्मास्त्र मूवी की कहानी की बात करें तो इस मूवी की कहानी बाकी बॉलीवुड मूवी से बहुत ही अलग होने वाली है, इस मूवी की कहानी माइथोलॉजी से जुड़ी हुई है, और ऐसी कहानियों का भंडार हमारे भारत में बहुत ज्यादा है, फिल्म का टाइटल ब्रह्मास्त्र जो की ब्रह्मा जी के साथ कनेक्ट है जिन्होंने दुनिया को बनाया, और इस दुनिया की रक्षा करने के लिए ब्रह्मा जी का एक हथियार है जिसका नाम ब्रह्मास्त्र है और इसी को इस मूवी में ढूंढा जाएगा। टोटल तीन पार्ट बनेंगे इस मूवी के जिसमें ब्रह्मास्त्र के तीन अलग-अलग हिस्सों को ढूंढा जाएगा और ब्रह्मास्त्र को कंप्लीट किया जाएगा।
दोस्तों इंटरेस्टिंग बात तो यह है कि इस मूवी में रणबीर सिंह का नाम शिवा है और शिवा को डिस्ट्रॉयर माना जाता है जो कि पूरी दुनिया का विनाश कर देते हैं एक नई दुनिया बसाने के लिए, तो ऐसा हो सकता है कि रणबीर कपूर इस मूवी में विलन हो या फिर रणबीर कपूर इस मूवी में किसी दुश्मन से पूरी दुनिया की रक्षा करने वाले हो ब्रह्मा के ब्रह्मास्त्र की मदद से। ऐसे बहुत से सवाल हैं जिनके जवाब हमें मूवी देखने के बाद ही पता लगेंगे।
दोस्त बहुत दिनों बाद बॉलीवुड से ऐसी मूवी निकलकर सामने आने वाली है जिसकी हमें बहुत दिनों से उम्मीद थी बॉलीवुड की वांकी मूवी जो कि एक लव स्टोरी पर आधारित रहती हैं उन से हटकर बकुछ advance BFX बाली मूवी हम बॉलीवुड से उम्मीद कर रहे थे और हो सकता है हमारी यह इच्छा ब्रह्मास्त्र मूवी के द्वारा पूरी हो जाए
- जानिए : पठान मूवी के निर्देशक सिद्दार्थ आनन्द ने निर्देशित की है ये कामयाब फिल्मे / Siddharth Anand Movie
- अपकमिंग फिल्म जुगजुग जियो के निर्देशक राज मेहता ने निर्देशेदित की ये कॉमेडी फिल्मे
- Jawan movie review in hindi / Jawan movie release date
- जानिए मेजर मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Major Movie Second Day Box Office Collection
- जानिए सम्राट पृथ्वीराज मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Samrat Prithviraj Movie Second Day Box Office Collection
