नमस्कार दोस्तों एक लंबे ब्रेक के बाद अब लोगों को शाहरुख खान की फिल्म देखने को मिलेगी एक लंबे समय के बाद शाहरुख खान अपनी फिल्मों में नजर आएंगे हम बात कर रहे हैं पठान मूवी की जो साल 2023 में रिलीज होगी जिस के डायरेक्टर हैं सिद्धार्थ आनंद |
पठान मूवी में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आएंगे साथ ही साथ जॉन इब्राहिम और डिंपल कपाड़िया जैसे दिग्गज अभिनेता भी फिल्म की शोभा बढ़ाएंगे फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2001 से असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की थी इन्होंने अपने करियर की शुरुआत कुछ खट्टी कुछ मीठी फिल्म से की सिद्धार्थ आनंद ने हिंदी सिनेमा को हम तुम ,सलाम नमस्ते, तारा रम पम ,बचना ए हसीनों ,अंजाना अंजानी बैंग बैंग और वार जैसी मूवीस दी है सिद्धार्थ जी ने अपनी फिल्मों में कैटरीना कैफ, ऋतिक रोशन ,रानी मुखर्जी, सैफ अली खान, प्रीति जिंटा ,रणवीर कपूर बिपाशा बसु, प्रियंका चोपड़ा जैसे महान अभिनेता को शामिल किया था इन सभी फिल्मों के लिए सिद्धार्थ जी को फिल्म फेयर अवार्ड फॉर बेस्ट डायरेक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया था |
इतना ही नहीं सिद्धार्थ जी ने हॉलीबुड फिल्मों का भी निर्देशन किया है इनका जन्म का साल 1978 हुआ था वह टडायरेक्ट के साथ-साथ राइटर और फिल्म प्रड्यूसर भी हैं यदि हम बात करते हैं उनकी फैमिली की तो उनकी पत्नी का नाम ममता भाटिया और एक बच्चा भी है पठान फिल्म की रिलीज के बाद इन्होंने फाइटर फिल्म को रिलीज करने की बात भी कही है फ़िलहाल फाइटर फिल्म की शूटिंग की तैयारी चल रही है |
- जानिए : पठान मूवी के निर्देशक सिद्दार्थ आनन्द ने निर्देशित की है ये कामयाब फिल्मे / Siddharth Anand Movie
- अपकमिंग फिल्म जुगजुग जियो के निर्देशक राज मेहता ने निर्देशेदित की ये कॉमेडी फिल्मे
- Jawan movie review in hindi / Jawan movie release date
- जानिए मेजर मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Major Movie Second Day Box Office Collection
- जानिए सम्राट पृथ्वीराज मूवी के दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा / Samrat Prithviraj Movie Second Day Box Office Collection